देखिए एडमिशन की तारीख तो कब की निकल चुकी है...........आप अभी तक कहां सो रहे थे.....अब एडमिशन होना मुशकिल ही नहीं असंभव है......समझे........बच्चे कब से एडमिशन ले चुके है व क्लासेज भी लगने लगी हैं ...........और आप अब लाट साहब की तरह चले आ रहे हैं..........रिसेप्शन आफिस में बैठी युवती सामने बैठे लड़के को समझा रही थी..............
प्लीज मैडम............कोई रास्ता तो होगा.......................वरना मेरा साल खराब हो जाएगा...............प्लीज हैल्प मी.................प्लीज........लड़के की आवाज में विनम्रता व चापलूसी का मिला जुला भाव था.................
देखिए आप तो जानते ही हैं कि डायरेक्टर साहब काफी सख्त आदमी हैं..........वो अब किसी भी कीमत पर एडिमशन नहीं करेंगे.................कितने परसेंट मार्क्स हैं आपके.......लड़के ने मैडम की ओर कुछ कागज बढ़ा दिए..................और मैडम बड़े ध्यान से लड़के के कागज बांचने लगी....... देखिए एक तो आप के मार्क्स काफी कम हैं और दूसरा काफी लेट भी हो चुका सॉरी अब तो कुछ भी होना बड़ा मुशकिल है........लड़का रोने-गाने लगा........प्लीज मैडम ..........वरना मेरा साल खराब हो जाएगा.......
लड़के को गिड़गिड़ाता देखकर मैडम ने लड़के से फैमिली के बारे में पूछा...............अच्छा बताइए आपके पापा क्या करते हैं...............मैडम वो बिजनेसमैन हैं..........क्या नाम है आपके पापा का..........जी सेठ राधे लाल.........अच्छा...अच्छा आप मशहूर सेठ राधे लाल के बेटे हैं...............बोलते हुए मैडम की आंखों में एक अलग सी चमक थी....
शयद मैडम का दिल पसीज गया था.............उन्होंने तुरंत किसी को फोन मिलाया.........यस सर.....सर.............जी सर............फोन रखते ही मैडम ने अलमारी से प्रास्पेक्टस व अन्य फॉर्म लड़के को सौंप दिये.............देखो बेटा.....कल आप अपने पापा के साथ आ जाना........डायरेक्टर साहब से बात हो गई है..............बस थोड़ी सी डोनेशन............मैनेजमेंट कोटे से तुम्हारा एडमिशन हो जाएगा................
मैडम का सारा गुस्सा काफूर हो चुका था और शब्द चासनी में डूब चुके थे..............हां बेटा कल दस बजे तक आ जरूर जाना................लड़का रिसेप्शन आफिस से बाहर विजयी मुद्रा में निकला..........
..........आखिरकर मैनेजमेंट कोटा बना ही इन के लिए है..........चाहे फार्म भरो न भरो.......मार्क्स कम आएं या अधिक..............डोनेशन.............मैनेजमेंट कोटा................वाह.....भाई.....वाह................
No comments:
Post a Comment